Shardul Thakur’s impressive show in his debut ODI on Thursday, what made news was his jersey No. 10 that batting legend Sachin Tendulkar used to wear He was also part of the squad that toured the West Indies in 2016 but didn’t get a chance to play. Talking about Thakur’s No. 10 jersey in the post-match show on television, commentator Harsha Bhogle made an interesting observation about the same initials, ST, shared by Shardul Thakur and Sachin Tendulkar.
शार्दुल ने सचिन की तरह दस नंबरी जर्सी पहनी है। ऐसे में सबकी नजरें आप पर हैं तो उन्होंने बताया कि उनकी बर्थ डेट का टोटल 10 है इसीलिए उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 10 रखा है। शार्दुल का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था। उनकी जन्मतिथि का टोटल (16+10+1991) 10 होता है। दोनों खिलाड़ियों के दस नंबरी होने पर कई बातें कॉमन हैं सचिन तेंदुलकर और शार्दुल ठाकुर दोनों को शॉर्ट फॉर्म 'एसटी' है। इसके साथ ही दोनों का ताल्लुक भी मुंबई से है।